Please Wait 20 Second... For Download

Ms Word Shortcut Keys in Hindi


दोस्तों Ms Word का दैनिक जीवन में बहुत उपयोग है l Ms Word एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप Documents, Resume, Letters, e Book आदि बनाने के लिए उपयोग करते है l 

और Mouse का उपयोग करना हमें ज्यादा पसंद नही होता है l ऐसे में अगर Ms Word का उपयोग करते समय Ms Word Shortcut Keys  का प्रयोग करे तो काम बहुत आसन हो सकता है तो आज में आपको Ms Word Shortcut Keys in Hindi बताने वाला हु l 

और इन Shortcut Keys का उपयोग आप रोज करेंगे तो आप कीबोर्ड के मास्टर बन जायेंगे l 

Ms Word Shortcut Keys in Hindi ⇒ 

Shortcut Keys Shortcut Keys का उपयोग
Ctrl+N 
Document में नया पेज Add करने के लिए l 
Ctrl+O  Save की हुई File को खोलने के लिए l 
Ctrl+S File को Save करने के लिए l 
F12  पहले से सेव की हुई फाइल का नाम व स्थान बदलने के लिए l 
( जैसे Desktop से New Folder में )
Ctrl+P  Document को Print करने के लिए l 
Ctrl+W  Document को Close (बंद)करने के लिए l 
Ctrl+A Document के पुरे मेटर को Select all करने के लिए l 
Ctrl+X Document के सिर्फ उस मेटर को जिसे आपने Select किया हुआ है को कॉपी करके हटाने के लिए l 
Ctrl + C Document के सिर्फ उस मेटर को जिसे आपने Select किया हुआ है को Copy करने के लिए l 
Ctrl + V  सेलेक्टेड मैटर को Paste करने के लिए l 
Ctrl + B सेलेक्टेड मैटर को BOLD करने के लिए l 
Ctrl + I सेलेक्टेड मैटर को इटैलिक  करने के लिए l 
Ctrl + U सेलेक्टेड मैटर को Underline करने के लिए l 
Ctrl+Shift+F सेलेक्टेड मैटर का FONT बदलने के लिए l 
Ctrl + Shift + > सेलेक्टेड मैटर का FONT Size बड़ा करने के लिए l 
Ctrl + Shift + < सेलेक्टेड मैटर का FONT Size छोटा करने के लिए l 
 Ctrl+Shift+P  सेलेक्टेड मैटर का Font Size छोटा या बड़ा करने के लिए l
   Ctrl + Shift + + सेलेक्टेड Font को ऊपर से छोटा करने के लिए जैसे  12th
Ctrl + = सेलेक्टेड Font को निचे से छोटा करने के लिए जैसे 12th  
Ctrl + L सेलेक्टेड  मैटर को पेज के बाईं ओर करने के लिए l 
Ctrl + E सेलेक्टेड मैटर को पेज के बीच में करने के लिए l 
Ctrl + R सेलेक्टेड मैटर को पेज के दाईं ओर करने के लिए l 
Ctrl + J  सेलेक्टेड मैटर को पहले जैसा करने के लिए l 
Ctrl + F किसी भी वर्ड को खोजने लिये l 
Ctrl + K Link को Insert करनें के लिये l 
Ctrl + Z Last Action को Undo करना l 
Ctrl + G Find and Replace के लिये l 
Ctrl + Backspace Cursor के Left से Word को Delete करना l  
Ctrl + Shift + * Non Printing Characters को View or Hide करना l 
Ctrl + Left Arrow   Word से आगे वाले Word के left में Cursor jump करना l 
Ctrl + Right Arrow  Word से पीछे वाले Word के Right में Cursor jump करना l 
Ctrl + Up Arrow Document के Beginning में जाना l 
Ctrl + Down Arrow  Document के End में जाने के लिए l 
F7 Document की Spell Check करने के लिए l 
Alt + Shift + D Current Date को Insert करने के लिए l 
Alt + Shift + T Current Time को Insert करने के लिए l 
CTRL + SHIFT + L  Current पेज पर बुलेट बिन्दु लगाने के लिए l 
Shift + F3 Selected Text Case को Change करना l 
Shift + Insert Paste करने के लिये l 
Alt+W, F Read Mode करने के लिए l 
Alt+Ctrl+O Outline View करने के लिए l 
Alt+Ctrl+F footnote Insert करने के लिए l 
Alt+Ctrl+D End Insert करने के लिए l 
Shift+F5  Previous Revision करने के लिए l 
CTRL + 0 चयनित पैराग्राफ के पहले 6pts का स्पेस बनाने के लिए l 
CTRL + ] Selected Text Size को 1 pt बडा करने के लिए l 
CTRL + [  Selected Text Size को 1 pt छोटा करने के लिए l 
CTRL + delete  one right वर्ड को हटाने के लिए l 
CTRL + Enter  Page break करने के लिए l 
Ctrl+K  hyperlink Insert करने के लिए l 
F9  Refresh करने के लिए l 
Shift+Tab टेबल में 1 सेल left के लिए l 
Tab टेबल में 1 सेल right के लिए l 
Shift+F5 previous revision करने के लिए l  
Alt+Shift+X  index entry मार्क करने के लिए l 
Ctrl+Shift+A  Selected Text को कैपिटल करने के लिए l
Alt + F10  Application को मिनीमाइज करने के लिए l 
Alt + F5  Application को रिस्टोर करने के लिए l 
Ctrl+ Y  Redo करने के लिए l 
Alt + Ctrl + 2  हेडिंग 2 करने के लिए l  
Alt + Ctrl + K  Auto फोर्मेट करने के लिए l  
Ctrl + 2  Selected लाइन्स में स्पेस के लिए l 
Ctrl+Shift+ F8  कोंलम Select करने के लिए l  
F1  Help करने के लिए l  
F4  लास्ट ACTION को रिपीट करने के लिए l  
Alt + Ctrl + Y  Cursor को अगलर पेज पर ले जाने के लिए l 
Ctrl+Shift+ 5  बुकमार्क देने के लिए l 
Ctrl+Shift+D Selected फॉण्ट को डबल अंडरलाइन कर्ण एके लिए l 
Ctrl+ M New Slide के लिए l 

और अधिक Ms Word Shortcut Keys जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है – https://www.howtogeek.com/357623/microsoft-word-keyboard-shortcuts-that-make-your-life-easier/

अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है – https://realjankari.com/rajiv-gandhi-career-portal/

तो दोस्तों आशा करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और हमने सभी महत्वपूर्ण Ms Word Shortcut Keys in Hindi को बता दिया है इनके अलावा भी अगर आपको कोई Shortcut Keys की जरुरत हो तो आप हमे कमेन्ट करके बताये हम आपकी समस्या सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगे ! धन्यवाद ! 

Please Disable Your Ad Blocker