poshan tracker app download – दोस्तों स्वागत हैं आप सभी का एक बार फिर से हमारे एक New Blog में दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आप Poshan App को किस तरह Download कर सकते हैं, साथ ही आपको बतायेगे की आखिर क्या हैं ? Poshan App क्या होता हैं इस App में इसे कौन – कौन यूज़ कर सकता हैं, इस App का क्या काम हैं ? यह साड़ी जानकारी आजके आर्टिकल में आपको दी जाएगी बस आपसे यही Request हैं कि आप आर्टिकल में सुरु से लास्ट तक बने रहिये।
so without west any time let’s get start this article of today:
poshan app क्या हैं? क्या होता हैं आखिर इस app में ?
poshan app – एक ऐसा Application हैं जिसे Download कराया जा रहा हैं जी है दोस्तों इस App को Download करना नहीं हैं बल्कि इसे Download कराया जा रहा हैं |अब आपका सवाल होगा कि इस Application को क्यों Download कराया जा रहा हैं और किन लोगो को Download कराया जा रहा हैं और इस Application कौन Download करवा रहा हैं| तो आइये जानते हैं –
तो दोस्तों दिनांक- 12/02/2021 को I.C.D.S [Integrated Child Development Services] निदेशालय बिहार पटना से एक Latter जारी हुआ और यह Latter किसको भेजा गया तो यह Latter बिहार के सभी जिलों के DPO जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को भेजा गया।
और इस Latter में बताया गया कि poshan app के अंतर्गत आपको क्या करना हैं तो इस Latter में बताया गया कि-
उपर्युक्त प्रसांगिग विषय के सबंद में सभी को सूचित किया जाता हैं, कि बाल विकास मत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त पत्र के अलोक में poshan अभियान अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों का अनुश्रवण हेतु “Poshan Tracker” Application सभी आगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेकछिकाओ के Smartphone पर Download किया जाना हैं।
अतः उक्त के अलोक में सूचित करना हैं कि सभी आगनबाड़ी सेविकाएं एवं महिला पर्यवेक्छक के Smartphone पर इस Application को अभिलम्ब Download करना अनिवार्य हैं।
Poshan Tracker Application हेतु Login ID Password एवं प्रसिक्छड़ इत्यादि से सम्बंधित विस्त्रत दिशा – निर्देश जल्द ही उपलब्ध कराइ जाएगी।
Application Download करने में किसी भी तरह कि परेशानी होने पर Poshan अभियान के राज्य स्तरिये हेल्पडेस्क टीम के सदस्यो से सपर्क किया जा सकता हैं।
poshan tracker app कि ID Password कब दी जाएगी ?
दोस्तों जैसे की Latter में बताया गया था की आपको जल्द ही ID Password उपलब्ध कराया जायेगा तो यह आपको दिनांक- 12/02/2021 को बोलै गया था और अब काफी टाइम हो गया हैं और अब इसका ID Password आ चुका हैं। जो कि आपने जब अकाउंट बनाया होगा तो जो Mobile Number या Gmail आपने दी होगी उसी में आया होगा वहा से आप देख कर Login कर सकते हैं।
poshan tracker app में क्या काम करना हैं ?
दोस्तों Poshan Tracker App में आपको क्या करना हैं ? यह मैं आपको कुछ शब्दो में बता देता हूँ, क्योकि अगर आप लोगो को Details में बताऊंगा तो आर्टिकल बहुत ही Long हो जायेगा लेकिन मैं आपको आर्टिकल के लास्ट में एक वीडियो दूंगा आप उसे देख लीजियेगा आपको उसमे सारी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी | दोस्तों Poshan App में होता क्या हैं, कि यह एक Internet से चलने वाला Application होता हैं जिसका उपयोग आगनबाड़ी कि प्रत्येक महिला एवं DPO आदि भी करेंगे इसमें सबका User ID एवं Password अलग – अलग रहेगा | अब बात ये आती हैं, कि इस Application को Download तो कर लिए लेकिन इसका काम क्या होने वाला हैं ?
तो दोस्तों Poshan Tracker App का काम कुछ इस प्रकार रहेगा –
- पोषण को दूर करने के लिए जितनी भी योजनाए आएगी उनकी इस App में मेपिंग करना मतलब कि उन योजनाओ का डाटा भरना।
- इस App से प्रत्येक आगनबाड़ी केंद्र का Real Time Monitoring होगी Real Time Monitoring का मतलब हैं – कि जितने भी बच्चे आपके आगनबाड़ी केंद्र में बच्चे हैं उनकी उसी टाइम Details देना।
- और इसमें जितने भी आने वाले केंद्र के बच्चे हैं उनकी Hight वगेरा नाप के सारा डाटा उनका इस App में भरना हैं।
ये कुछ काम था जो मैंने आपको बताया कि आपको Poshan Tracker App को Download करने के बाद करना हैं। और भी काम आपको इस App के अंदर देखने को मिल जायेगे।
Lgin Page Home Page Data Submit Page
poshan app को download क्यों कराया जा रहा हैं ?
तो दोस्तों आपको पता ही होगा की पोषण अभियान शुरू किया गया हैं भारत में तो इस अभियान को जल्द पूरा करने के लिए ही इस Application को Download कराया जा रहा हैं।
अब आप में से कुछ लोगो का सवाल होगा कि पोषण अभियान क्या हैं ?
तो दोस्तों पोषण अभियान कुपोषण के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा अभियान हैं | अभी तक दुनिया में इतना बड़ा अभियान कही भी जारी नहीं किया गया हैं ये सिर्फ अभी भारत में ही जारी किया गया हैं ये अभियान 8 मार्च 2018 को जारी किया गया गया था प्रधानमत्री द्वारा और poshan का पूरा नाम हैं –
poshan full form?
Poshan – Prime Minister Overarching Scheme For Holistic Nutrition
poshan tracker app ka उद्देश्य kya hain ?
दोस्तों Poshan Tracker App का उद्देश्य यह हैं कि –
- 2022 तक औसत से काम लम्बाई की समस्या में प्रतिवर्ष 2% की कमी।
- जन्म के समय कुल वजन में प्रतीवर्ष 2% की कमी।
- एनीमिया (छोटा बच्चा,महिला और किशोर लड़के – लड़किया) 3%की कमी अल्पपोषण में 2% की कमी इत्यादि उद्देश्य हैं इस App के तो आप लोग इस App को Download करके इस पोषण अभियान को जल्द पूरा करने में सरकार की सहायता करे।
तो दोस्तों मैंने आपको बता दिया की Poshan App क्या हैं इसका यूज़ क्या इसमें क्या होता हैं ?सारा कुछ आपको बता दिया अब बात करते है कि कैसे इस App को Download करना हैं ? तो दोस्तों आप नीचे दिए हुए Download बटन पे टच करके इस Application को Download कर सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, कि आज का आर्टिकल poshan tracker app download कैसे करे आपको पसंद आया होगा और पूरी तरह समझ आया होगा यदि फिर भी आपको कोई डाउट हैं ? या आपका कोई सवाल हैं ? तो आपको आर्टिकल के लास्ट में दो वीडियो मिलेगी आप उन्हें एक बार देख लीजियेगा आपके सारे डाउट और सवाल दूर हो जायेगे यदि फिर भी आपको कोई डाउट रह जाता हैं, तो हमे कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।
तो दोस्तों आज का आर्टिकल यही पे समाम्प्त होता हैं | जल्द मिलूंगा एक New Blog के साथ ?
यह भी पढ़े – becric app download kaise kare 2021
यह भी पढ़े – Like app download jio phone best trick