सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
दोस्ती शायरी
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।
दोस्ती शायरी
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।
दोस्ती शायरी
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।
दोस्ती शायरी
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।
दोस्ती शायरी
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।
दोस्ती शायरी
उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी, दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी, एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ, उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी।जाये।