जली को आग कहते हैं….. बुझी को राख कहते हैं….. जिसका missed call देखते ही दारू उतर जाये.. उसे baap कहेते हैं
मजेदार चुटकुले
बेटा: पापा, आप परेशान क्यों हैं? पापा : जिनके नसीब में सुख न लिखा हो ना बेटा, उनकी बीवी छुट्टियों में भी मायके नहीं जाती 😁😁😁
मजेदार चुटकुले
लड़की: जानू, बताओ जब मैं हँसती हूँ तो कैसी लगती हूँ? लड़का: ऐसे लगता है जैसे, नोकिया 1100 हैंग हो गया हो।
मजेदार चुटकुले
विदेश यात्रा से लौटकर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?बीवी- नहीं तोसंता- तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं 😀
मजेदार चुटकुले
संता और बंता आठवीं में आठवीं बार फ़ैल हो गए! संता: चल खुदखुशी कर लेते हैं! बंता: साले, पागल हो गया है?? अगले जनम में फिर नर्सरी से शुरू करना पड़ेगा!!!
मजेदार चुटकुले
संता: इस मिरर (आईना) की क्या गारंटी है?बंता: आप इससे 100 मंजिल से निचे गिराओ, ये मिरर 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगा! संता: वाह!! मस्त है, पैक कर दो….!!
मजेदार चुटकुले
आज के ज़माने में गाली देने से इतनी लड़ाई नहीं होती,,जितना #Last_Seen देख कर होती है.. 😬
मजेदार चुटकुले
मुझे तो रोज सुबह Happy Birthday वाली फीलिंग आती है….🎂जब मैं चाय के कप में फूंक मारकर उसकी पपड़ी हटाता हूँ