संता - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो? बंता - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो? बंता - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
संता बंता छुटकुले
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है पत्नी- क्या गलतफलमी? संता- यही, ''कि मैं सो रहा था''... तब से वाकई में संता की नींद गायब है।
संता बंता छुटकुले
संता बंता के घर खाना खा रहा था।बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?संता- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!
संता बंता छुटकुले
संता- मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया।
बंता- ये तो बहुत बुरा हुआ।
संता- हां, बेचारा कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया।
संता बंता छुटकुले
संता 😛बर्फ़ का टुकड़ा उठा कर उसे गौर 🙂से देख रहा था।बंता: क्या देख🙂 रहे हो?संता: देख रहा हूँ कि यह लीक 🙂कहाँ से हो रहा है !🤪😂🤪😝😝
संता बंता छुटकुले
संता :- भीगा सा लगता🙂 है आलम मुझे,भीगी सी लगती है सुबह🙂 मुझे,भीगा लग रहा है सारा😃 जहां मुझे!! बंता :- उठ साले, बिस्तर पर सु-सु 😂कर दिया है तूने।🤪😂😂😃😝
संता बंता छुटकुले
संता एग्ज़ाम📃 देने गया तो अपने साथ प्लंबर👨🔧 को भी ले गया। क्यों?🤔………..क्योंकि उसे खबर 🙂मिली थी कि पेपर 👨🔧लीक हो गया है!😂🤪🤪🤪😂🤪